केंदु पत्ता तोड़ा तो होगा आंदोलन

साहिबगंज : जिले के बोरियो सहित किसी भी क्षेत्र से केंदु पत्ता तोड़ना मना है. वन विभाग या किसी माध्यम से पत्ता तोड़ा गया तो, पहाड़िया समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे. यह बात चंपा पहाड़ दुर्गा टोला के प्रधान गांगू पहाड़िया ने बुधवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि 1995 से ही केंदु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 4:36 AM

साहिबगंज : जिले के बोरियो सहित किसी भी क्षेत्र से केंदु पत्ता तोड़ना मना है. वन विभाग या किसी माध्यम से पत्ता तोड़ा गया तो, पहाड़िया समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे. यह बात चंपा पहाड़ दुर्गा टोला के प्रधान गांगू पहाड़िया ने बुधवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि 1995 से ही केंदु पत्ता तोड़ने के बावजूद रॉयल्टी नहीं मिल रहा है. कमिश्नर व डीसी से कई बार बात भी की गयी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ है.

बुधवार को जिप सदस्या रीता रानी हेंब्रम की अध्यक्षता में दुर्गा टोला पंचायत में बैठक हुई. इसमें बांझी बंगला, सकरूगढ़, रैयती जमीन से केंदु पत्ता तोड़ना मना है. वहीं अन्य क्षेत्रों से भी पत्ता तोड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई व आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा साह, केसी पहाड़िन, लीली पहाड़िया आदि थे.

Next Article

Exit mobile version