संभल कर चलें ! जामताड़ा शहर में हर मोड़ पर मंडरा रही मौत

जामताड़ा : शहर में हर मोड़ पर मौत मंडरा रही है. जरा सी चूक आपकी जिंदगी ले सकती है, इसलिए जरा संभल कर चलें. इस बदहाली पर जिले के आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है. शहर के इंदिरा चौक, अस्पताल मोड़, चंचला मंदिर के पास, रेलवे फाटक के नजदीक व सुभाष चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 4:37 AM

जामताड़ा : शहर में हर मोड़ पर मौत मंडरा रही है. जरा सी चूक आपकी जिंदगी ले सकती है, इसलिए जरा संभल कर चलें. इस बदहाली पर जिले के आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है. शहर के इंदिरा चौक, अस्पताल मोड़, चंचला मंदिर के पास, रेलवे फाटक के नजदीक व सुभाष चौक पर बड़े बड़े गड्ढे मौत को आमंत्रण दे रहे हैं.

इन जगहों पर आपकी जरा सी गलती मौत को बुला सकती है. विष्णु यादव, चुन्नू राउत, दिलीप महतो, तपन कुमार ने कहा कि यहां की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.