सैकड़ों लीटर महुआ शराब किया नष्ट
मंडरो : मिर्जाचौकी रक्सी स्थान सड़क किनारे रेलवे स्टेशन से महज सौ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक किनारे बिक रही अवैध महुआ शराब अड्डे पर सोमवार को शाम 5 बजे मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामानुज वर्मा एवं पुलिस बल के जवानों ने छापेमारी की. इस दौरान दर्जनों आदिवासी द्वारा बेची जा रही सैकड़ों लीटर अवैध […]
मंडरो : मिर्जाचौकी रक्सी स्थान सड़क किनारे रेलवे स्टेशन से महज सौ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक किनारे बिक रही अवैध महुआ शराब अड्डे पर सोमवार को शाम 5 बजे मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामानुज वर्मा एवं पुलिस बल के जवानों ने छापेमारी की. इस दौरान दर्जनों आदिवासी द्वारा बेची जा रही सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब को नष्ट किया गया. पुलिस ने तीन हंडी सहित कई खाली गैलेन बरामद किया. यहां प्रतिदिन अवैध महुआ शराब बेची जाती है. जिससे आम राहगीरों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई ऐसे मौके आते है जब शराब के नशे में लोग बेवजह भोले-भाले लोगो से भिड़ जाते हैं. यहां पुलिस कार्रवाई के बाद फिर से दोबारा शराब की बिक्री प्रारंभ हो जाती है.