सरकार की नीतियों के विरोध में की नारेबाजी
Advertisement
विरोध में आदिवासी छात्रों ने निकाली रैली
सरकार की नीतियों के विरोध में की नारेबाजी साहिबगंज : कुर्मी जाति को आदिवासी में शामिल करने के विरोध में सोमवार की सुबह 11 बजे साहिबगंज महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज से एक विशाल रैली निकाली. इसका नेतृत्व छात्र नायक प्रेम मरांडी व छात्र सचिव अनूप मुर्मू ने किया. रैली साहिबगंज […]
साहिबगंज : कुर्मी जाति को आदिवासी में शामिल करने के विरोध में सोमवार की सुबह 11 बजे साहिबगंज महाविद्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज से एक विशाल रैली निकाली. इसका नेतृत्व छात्र नायक प्रेम मरांडी व छात्र सचिव अनूप मुर्मू ने किया.
रैली साहिबगंज कॉलेज से निकल कर चैती दुर्गा, पूर्वी रेलवे फाटक, सुभाष चौक, पुलिस लाइन होते हुए जिला समाहरणालय पहुंची. जहां समाहरणालय के गेट पर खड़ा होकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाये. मौके पर सुरक्षा में तैनात जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को समझाया. लेकिन छात्र नहीं माने. इसके बाद पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने डीसी संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा.
मौके पर ये थे मौजूद
कुर्मी जाति को आदिवासी में शामिल करने को लेकर आदिवासी कल्याण छात्रावास के द्वारा निकाली गयी रैली में छात्र नायक प्रेम मरांडी, छात्र सचिव अनूप मुर्मू, जोय किस्कू, जितेंद्र मरांडी, जयदेव सोरेन, रंजन किस्कू, विनोद मुर्मू, मसी टुडू, सुलेमान टुडू, प्रकाश टुडू, होपन टुडू, अकाश मुर्मू, फिलिप हांसदा, प्रशांत सोरेन, बबलू मुर्मू, सिमोन किस्कू, जयदेव सोरेन, सुरेंद्र मुर्मू, थॉमस हांसदा, सुनील हांसदा, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे.
राज्यपाल के नाम का डीसी को सौंपा ज्ञापन
कुर्मी जाति को आदिवासी में शामिल करने मामले को लेकर आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र छात्राओं का शिष्टमंडल डीसी संदीप सिंह को राज्यपाल के नामों का ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में लिखा है कि पिछले कुछ दिनों पहले अखबारों में यह खबर प्रकाशित किया गया था कि झारखंड राज्य में 42 विधायक एवं दो सांसदों ने कुर्मी जाति को आदिवासी समुदाय में शामिल करने के लिए एक समर्थन पत्र सरकार को सौंपा. जिसके बाद पूरे आदिवासी समुदाय में रोष है. इस कारण पूरे राज्य में इसका विरोध किया जा रहा है. हम सभी आदिवासी कल्याण छात्रावास साहिबगंज महाविद्यालय के छात्र इस आंदोलन का समर्थन करते हैं एवं कुर्मी जाति को आदिवासी समुदाय में शामिल करने का विरोध करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement