17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पीएम मातृ वंदना व जननी सुरक्षा योजना शुरू

कुपोषण से जंग लड़ने में केंद्र व राज्य सरकार खर्च करेगी 63.34 करोड़ साहिबगंज जिले में 10,128 गर्भवती महिलाओं को लाभ देने का है लक्ष्य साहिबगंज : जिले में कुपोषण से जंग लड़ने में प्रधानमंत्री मातृ वंदना एवं जननी सुरक्षा योजना सहायता प्रदान करेगी. यह बातें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनीता कुमारी ने सोमवार को […]

कुपोषण से जंग लड़ने में केंद्र व राज्य सरकार खर्च करेगी 63.34 करोड़

साहिबगंज जिले में 10,128 गर्भवती महिलाओं को लाभ देने का है लक्ष्य
साहिबगंज : जिले में कुपोषण से जंग लड़ने में प्रधानमंत्री मातृ वंदना एवं जननी सुरक्षा योजना सहायता प्रदान करेगी. यह बातें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनीता कुमारी ने सोमवार को कही. उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष बड़ी चुनौती है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार ने इस चुनौती का सामना करने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना की शुरुआत की गयी है. उन्होंने बताया कि कुपोषण से जंग लड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकार इस वित्तीय वर्ष (2017-18) 63 करोड़, 34 लाख, 37 हजार रुपये खर्च करने जा रही है. दरअसल कुपोषण को लेकर राज्य ही नहीं बल्कि केंद्रीय स्तर पर तैयार रिपोर्ट काफी चौंकाने वाला है.
सरकार की निगाह में देश की प्रत्येक तीसरी महिला कुपोषण और दूसरी महिला एनिमिया की शिकार है. ऐसे में ये महिलाएं कम वजन के बच्चों को जन्म देती है. यही अल्प पोषण जन्म से प्रारंभ होकर पूरे जीवन को प्रभावित करता है. रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थितियों के कारण कई महिलाओं का प्रसव के एक दिन पूर्व तक काम करना एवं प्रसव के कुछ दिन बाद काम पर लौट जाने की लाचारी है. ऐसे हालात में नवजात स्तनपान से भी वंचित रह जाते हैं
और इनमें कुपोषण की आशंका बनी रहती है. केंद्रीय बाल विकास मंत्रालय ने कुपोषण से जंग के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की है. राज्यों के साथ मिल कर केंद्र 60 फीसदी और राज्य 40 फीसदी राशि ऐसी महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा एवं कुपोषण से मुक्त बनाने पर खर्च करेगी.
डीबीटी के तहत लाभुकों के खाते में भेजी जायेगी राशि
इसके तहत गर्भवती एवं प्रसूता महिलाओं के बैंक एकाउंट में पांच हजार रुपये तीन किस्त में भेजी जायेगी. तयशुदा मानक पूरा किये जाने पर उन्हें उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है. यह राशि डीबीटी के तहत सीधे लाभुकों के खाते में जायेगी. एक जुलाई 2017 से गर्भवती महिलाएं पीएम मातृ वंदना योजना का लाभ ले सकती हैं.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना के तहत वैसी महिलाओं को लाभ मिल सकता है जो एक जुलाई 2017 या इसके बाद प्रथम बार गर्भवती होंगी. गर्भावस्था की तारीख एवं स्टेज की गणना के लिए इनका एलएमपी की तिथि मान्य होगी जो इनके मातृ शिशु कार्ड में अंकित होगी. अलबतता इस योजना का लाभ किसी भी महिला को एक ही बार मिलेगा. किसी महिला जो अकाल प्रसव, मृत बच्चे को जन्म देती हैं उसे इस स्थिति में शेष किस्त का भुगतान भविष्य की गर्भावस्था के समय मिलेगा.
साहिबगंज को मिला 10,128 लक्ष्य
साहिबगंज जिले में प्रधानमंत्री मातृ शिशु योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 10,128 महिलाओं को जोड़ने और लाभ देने का लक्ष्य है. तय लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 55 फीसदी महिलाएं ही इस योजना से जुड़ पायी हैं. विभाग के समक्ष डेढ़ माह में शेष 50 फीसदी लक्ष्य को साधने की बड़ी चुनौती है.
तय लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी प्रखंडों को निर्देश दिया गया है. इस योजना से जुड़ने के लिए लाभुक महिलाओं का निबंधन, मातृ शिशु कार्ड, आधार नंबर, बैंक खाता, आधार सीडिंग आवश्यक है. वैसी लाभुक महिलाएं जिनका निबंधन हो चुका है. उन्हें अविलंब आधार सीडिंग करवा लेना चाहिए.”
विनीता कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें