राजमहल : थाना क्षेत्र के नयाबाजार-सिरसी पथ किनारे एक कुआं में सोमवार की सुबह वृद्ध का शव बरामद हुआ. शव की पहचान नयाबाजार निवासी राजपती मंडल (65 वर्ष) के रूप में हुई है. राजमहल थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा के उपरांत राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया.
मामले में मृतक के पुत्र उज्ज्वल मंडल ने अपने पिता की हत्या होने की आशंका जताते हुए पड़ोस के संजय महालदार व बोनु महलदार सहित पांच अन्य के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को बयान दर्ज कराया है. परिजनों के मुताबिक मृत राजपती मंडल अपने ईंट भट्ठा की निगरानी के लिए घर से खाना खाकर रविवार की रात्रि करीब 8 बजे निकला था.