रैली निकाली, की नारेबाजी समाहरणालय का किया घेराव

राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन साहिबगंज : 14 सूत्री मांग को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को साहिबगंज में रैली निकाली. रैली साहिबगंज जिला मुख्यालय के पश्चिमी रेलवे फाटक स्थित झाविमो कार्यालय से जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में निकाली गयी थी. जो शहर के पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल रोड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 5:05 AM

राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

साहिबगंज : 14 सूत्री मांग को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को साहिबगंज में रैली निकाली. रैली साहिबगंज जिला मुख्यालय के पश्चिमी रेलवे फाटक स्थित झाविमो कार्यालय से जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में निकाली गयी थी. जो शहर के पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल रोड, कॉलेज रोड, चैती दुर्गा रोड, पूर्वी फाटक , जिरवाबाड़ी, विकास भवन रोड होते हुए समाहरणालय पहुंची. जहां पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की.
इसके बाद राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में पूर्व विधायक थॉमस सोरेन, बोरियो विधानसभा के प्रत्याशी सूर्या हांसदा, कुंदन साह, चंदन चौधरी आदि शामिल थे. इस मौके पर शाहिद इकबाल, बाबूराम मुर्मू, अनिल यादव, कृष्णा यादव, मुर्तजा अली, संतोषनी मरांडी, होपना टुडू, लक्ष्मण रविदास, गोपाल ठाकुर, मजीबुल रहमान, निखिल यादव, मनोज ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिस बल के साथ तैनात थे.
क्या हैं मांगें
जिले में हो पूर्ण शराबबंदी, सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के खाली पदों को भरा जाये, सरकारी विद्यालयों में शिक्षिकों की कमी को दूर की जाये, विद्यालयों के विलयन पर रोक लगे, खासमहाल से निजात दिलायी जाये, शहरी पेयजलापूर्ति योजना को जल्द चालू कराया जाये, स्थानीय एवं नियोजन नीति वापस लिया जाये, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये, बिजली दर में बढ़ोतरी को वापस लिया जाये, सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता की जांच की जाये, आंगनबाड़ी केंद्रों की समुचित जांच हो आदि.

Next Article

Exit mobile version