सदर अस्पताल में व्यवस्था हो सुदृढ़
सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा सीएस को साहिबगंज : तीन सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक जिला सदर अस्पताल परिसर में लोक जन शक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम को […]
सदर अस्पताल परिसर में धरना दिया
तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा सीएस को
साहिबगंज : तीन सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक जिला सदर अस्पताल परिसर में लोक जन शक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा कैशलेस सुविधा को अपनाने की बात कहती है. मगर जिला सदर अस्पताल परिसर में एक भी एटीएम नहीं है. अस्पताल के मरीजों व परिजनों के अलावे क्षेत्र के 15 हजार आबादी को एटीएस से पैसा निकालने के लिए लाइन पार कर शहर की ओर जाना पड़ता है.
आइसीयू व सीसीयू की सुविधा नहीं रहने के कारण लोगों को बिहार के भागलपुर व पटना एवं पश्चिम बंगाल के मालदा जाना पड़ता है. लोजपा के धरना कार्यक्रम के समय ही अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सिविल सर्जन डॉ सुशील मेहरोत्रा को जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल मांग पत्र सौंपा. सीएस डॉ मेहरोत्रा ने मांग पत्र को पढ़ने के बाद कहा कि आपलोगों की मांग जनहित का है. मेरा प्रयास रहेगा कि आपलोगों की तीनों मांग जल्द पूर्ण हो.
क्या हैं मांगें
जिला सदर अस्पताल में एटीएम की व्यवस्था की जाये, नवजात शिशु को रखने के लिए सीसीयू की व्यवस्था की जाये, आइसीयू की व्यवस्था की जाये.
कौन कौन थे उपस्थित
मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप पासवान, जिला उपाध्यक्ष मनोज केशरी, नगर अध्यक्ष रंजीत सिंह, ज्योतिष पासवान, अजीत सिंह, उमेसलमा, बेरूनिका कुजूर, सुनीता देवी, रंजीत साह, विदेश्वरी मंडल, गोविंद भगत, महादेव ठाकुर, ब्रजेश उरांव, रवि मिर्धा, गौरव तिवारी, जोसेफ किस्कू, राजा सिंह, रमेश मुशहर, दिलीप तुरी, सुभाष तुरी, मिथिलेश रिखियासन, शांति देवी, अमित वर्मा, भीम रजक आदि उपस्थित थे.