10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7609 शौचालय का निर्माण मई तक पूरा करने का निर्देश

पतना : बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में प्रखंड के मुखिया व जलसहिया के साथ बैठक की. बीडीओ ने उपस्थित सभी को मई के अंत तक क्षेत्र में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्य पहले अपने-अपने घरों […]

पतना : बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में प्रखंड के मुखिया व जलसहिया के साथ बैठक की. बीडीओ ने उपस्थित सभी को मई के अंत तक क्षेत्र में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्य पहले अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण करायें. आसपास के मुहल्ले में जिनके घरों में शौचालय नहीं है उनका शौचालय बनाने को लेकर पहल करें. वहीं, जल सहियाओं को उन्होंने शौचालय निर्माण की राशि निकालने में सुस्ती नहीं बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि जल्द से जल्द प्रत्येक परिवारों का शौचालय निर्माण पूर्ण करायें.

कोताही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि प्रखंड क्षेत्र में शौचालय निर्माण कार्य का लक्ष्य काफी पीछे चल रहा है. 7609 शौचालय का निर्माण मई के अंत तक पूर्ण करना है. जिससे कि सभी गांवों को शौच मुक्त घोषित किया जा सके. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता प्रशांत हांसदा, एलइओ सुनीला मरांडी, मुखिया मदन हांसदा, सुनील टुडू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें