बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को सफल बनाने पर जोर
साहिबगंज : बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना को सफल बनाएं. यह बातें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनिता कुमारी ने सोमवार को जिरवाबाड़ी स्थित जीपीवीएस आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय जन सहयोग व बाल विकास संस्थान की ओर से आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कही. झारखंड में महिलाओं व बच्चों की स्थिति, अपराध व बाल लिंग […]
साहिबगंज : बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना को सफल बनाएं. यह बातें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनिता कुमारी ने सोमवार को जिरवाबाड़ी स्थित जीपीवीएस आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय जन सहयोग व बाल विकास संस्थान की ओर से आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कही. झारखंड में महिलाओं व बच्चों की स्थिति, अपराध व बाल लिंग अनुपात पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन विनिता कुमारी, दिल्ली से आये निपसीड के वरीय पदाधिकारी डॉ एसएस सेनापति, डॉ एके गोयल, डॉ मुकेश कुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से किया. श्री सेनापति ने महिलाओं को पोषाहार, स्वास्थ्य सेवा, सामुदायिक सहभागिता, पोषण व पालनागृह योजना, बाल संरक्षण किशोरी योजना आदि की जानकारी दी. मौके पर मंडरो, उधवा, तालझारी, पतना प्रखंड के सीडीपीओ, आठ महिला पर्यवेक्षिका, चार एएनएम, 20 आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थीं.