कोमल बनी जिला टॉपर

कॉमर्स में बीएसके कॉलेज ने बढ़ाया जिले का मान बरहरवा : बीएसके कॉलेज बरहरवा की छात्र कोमल कुमारी ने इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में जिले में पहला स्थान हासिल किया है. कोमल ने कुल 362 अंक लाये हैं जो इस विषय में जिले में सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं इस कॉलेज की दीपा कुमारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2014 5:57 AM

कॉमर्स में बीएसके कॉलेज ने बढ़ाया जिले का मान

बरहरवा : बीएसके कॉलेज बरहरवा की छात्र कोमल कुमारी ने इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में जिले में पहला स्थान हासिल किया है. कोमल ने कुल 362 अंक लाये हैं जो इस विषय में जिले में सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं इस कॉलेज की दीपा कुमारी, मधुप्रिया, निशु कुमारी, कुंदन मंडल, अक्षत कुमार डोकानियां, संतोष साहा, रविकांत सिंह, बबलू मंडल, अमित कुमार, कुश कुमार ने परचम लहराया है.

वहीं साइंस में इसी कॉलेज के अंकित गुप्ता, मानसी कुमारी, रजत आचार्या ने जिले में अव्वल स्थान लाया है. कुल मिला जुला कर मानें तो कॉलेज का रिजल्ट इस बार काफी बेहतर रहा है.

Next Article

Exit mobile version