ट्रांसफॉर्मर नहीं तो वोट नहीं एक वर्ष से लो वोल्टेज से हैं परेशान, विभाग उदासीन
बरहरवा : बरहरवा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 नयाटोला के मतदाता वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. वार्डवासियों ने जगह-जगह बैनर लगाकर कहा है कि ट्रांसफॉर्मर नहीं तो वोट नहीं. वार्डवासी प्रभाष झा, राजकुमार साहा, पंकज पंडित, रंजीत ठाकुर, दीनानाथ साह ने बताया कि एक वर्ष से लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं. इसे […]
बरहरवा : बरहरवा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 नयाटोला के मतदाता वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. वार्डवासियों ने जगह-जगह बैनर लगाकर कहा है कि ट्रांसफॉर्मर नहीं तो वोट नहीं. वार्डवासी प्रभाष झा, राजकुमार साहा, पंकज पंडित, रंजीत ठाकुर, दीनानाथ साह ने बताया कि एक वर्ष से लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं.
इसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत की गयी, पर अब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर ट्रांसफॉर्मर लगाना है, उस जगह पर न लगा कर विभाग इधर-उधर लगाने की बात कह रहा है. ऐसे में यह मामला महीनों से पेंडिंग है. जब नगर पंचायत चुनाव हो रहा है, तो चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी वार्ड में आकर आश्वासन दे रहे हैं. ऐसे में हमलोग सभी वार्डवासी मिल कर ट्रांसफॉर्मर नहीं तो वोट नहीं का नारा देते वोट बहिष्कार करेंगे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
वार्ड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नरेश कुमार मुंडा ने कहा कि लोकतंत्र में वोट का बहिष्कार करना समस्या का समाधान नहीं है. विद्युत विभाग से भी वार्ता की जायेगी. क्यों ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा इस पर जवाब मांगा जायेगा. वार्डवासी मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. क्योंकि बरहरवा में पहली बार नगर पंचायत चुनाव हो रहा है.