तेज आंधी में छप्पड़ उड़े, धूल का गुबार भरा गलियों में
उधवा में भी हुई हल्की बारिश, गर्मी से मिली राहत उधवा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई. जानकारी के अनुसार उधवा, फुदकीपुर, कटहलबाड़ी, बेगमगंज, चांदशहर, राधानगर, प्राणपुर, पियारपुर, अमानत सहित कई इलाकों में तेज रफ्तार से हवा चलने के कारण कुछ-कुछ घरों को आंशिक क्षति पहुंची […]
उधवा में भी हुई हल्की बारिश, गर्मी से मिली राहत
उधवा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई. जानकारी के अनुसार उधवा, फुदकीपुर, कटहलबाड़ी, बेगमगंज, चांदशहर, राधानगर, प्राणपुर, पियारपुर, अमानत सहित कई इलाकों में तेज रफ्तार से हवा चलने के कारण कुछ-कुछ घरों को आंशिक क्षति पहुंची है. वहीं उधवा-बरहरवा एनएच पथ पर प्रखंड मुख्यालय के समीप एक स्कूल की ओर से लगा तोरण द्वार क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर गयी. जिससे वाहनों के आवागमन में परेशानी हुई.