प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा : एसी

साहिबगंज : प्रखंड का एक मात्र जिला साहिबगंज है, जहां प्रत्येक वर्ष बाढ़, अगजनी, प्राकृतिक आपदा आती है. जिससे कई लोग काल कलवित हो जाते हैं. इससे मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा. यह बात एसी निरंजन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के अभाव में लोगों को पूरी जानकारी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 5:48 AM

साहिबगंज : प्रखंड का एक मात्र जिला साहिबगंज है, जहां प्रत्येक वर्ष बाढ़, अगजनी, प्राकृतिक आपदा आती है. जिससे कई लोग काल कलवित हो जाते हैं. इससे मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा. यह बात एसी निरंजन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के अभाव में लोगों को पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है. प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

अब 24 घंटा के अंदर बाढ़, वज्रपात, अगिAकांड, भूकंप, सुखाड़/आकाल पीड़ितों को मुआवजा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि वज्रपात में मानव क्षति में 1.5 लाख, जानवर में 10 हजार रुपये, अगिAकांड में 40-80 प्रतिशत प्रभावित होने पर 43,500 रुपया प्रति व्यक्ति, 80 प्रतिशत से अधिक प्रभावित होने पर 62 हजार रुपये एवं चिकित्सीय अस्पताल में रहने पर एक सप्ताह के अवधि के लिए 9,300 रुपये , घायल अवस्था को 3100 रुपये देना है. मकान व फसल बरबाद होने पर कृषि योग भूमि में बालू भरने पर प्रति हेक्टेयर 8100 रुपये, फसल क्षति होने पर प्रति एकड़ तीन हजार, पक्का मकान क्षतिग्रस्त होने पर 35 हजार, कच्च मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त होने पर 15 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version