राजमहल : कंपनी के दफ्तर में बमबाजी, चली गोलियां

राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट स्थित आरक्यूएस चाइनाक्ले कम्पनी में गाडी लोडिंग में वर्चस्व कायम करने व रंगदारी वसूली को लेकर 6 नकाबपोश अपरधियो ने कम्पनी परिसर में रविवार देर शाम करीब 8 बजे अचानक बमबाजी व गोलीबारी की. लगभग 15 राउंड गोली चलायी गयी. चार बम भी फोड़े. कोमल कुमार नामक कर्मचारी को लाठी-डंडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 8:26 AM
राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट स्थित आरक्यूएस चाइनाक्ले कम्पनी में गाडी लोडिंग में वर्चस्व कायम करने व रंगदारी वसूली को लेकर 6 नकाबपोश अपरधियो ने कम्पनी परिसर में रविवार देर शाम करीब 8 बजे अचानक बमबाजी व गोलीबारी की.
लगभग 15 राउंड गोली चलायी गयी. चार बम भी फोड़े. कोमल कुमार नामक कर्मचारी को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. लगभग 15 मिनट तक अपराधियो ने तांडव मचाया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुशील कुमार व एसआइ प्रयाग दास सदल-बल मौके पर पहुंचे. अपराधियों का पीछा किया लेकिन सभी फरार हो गये. पुलिस कम्पनी में सीसीटीवी को खंगाल रही है.

Next Article

Exit mobile version