कुंवर सिंह के जीवन से युवा लें प्रेरणा
साहिबगंज : शहर के शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में सोमवार को कुंवर सिंह मंच द्वारा वीर योद्धा अमर सेनानी वीर कुंवर सिंह की 161वें विजयोत्सव मनायी गया. कार्यक्रम में आये अतिथियों ने उनके जीवन से लोगों को अवगत कराते हुए युवाओं से प्रेरणा लेने की अपील की. अवसर पर अवधेश किशोरी सिंह, डॉ रंजीत कुमार […]
साहिबगंज : शहर के शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में सोमवार को कुंवर सिंह मंच द्वारा वीर योद्धा अमर सेनानी वीर कुंवर सिंह की 161वें विजयोत्सव मनायी गया. कार्यक्रम में आये अतिथियों ने उनके जीवन से लोगों को अवगत कराते हुए युवाओं से प्रेरणा लेने की अपील की. अवसर पर अवधेश किशोरी सिंह, डॉ रंजीत कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, जयप्रकाश सिन्हा, अमित सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, संतोष सिंह, चेतन भरतिया, अमित कुमार, रंजीत कुमार ठाकुर, राणारणविजय कुमार सिंह, राघव कुमार, सुभाष सिंह, अशोक कुमार सेक्सरिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.