दुष्कर्मी को मिले फांसी की सजा
डीसी को सौंपा ज्ञापन समाहरणालय में पुलिस बल तैनात साहिबगंज : देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ रही दुष्कर्म की घटना के विरोध में आसफा फाउडेंशन के बैनर तले शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकला. सोमवार की सुबह 10 बजे एलसी रोड, बादशाह मोड़ पर संस्था के सदस्य एकत्रित हुए. इसके बाद रैली एलसी रोड, चौक बाजार, […]
डीसी को सौंपा ज्ञापन
समाहरणालय में पुलिस बल तैनात
साहिबगंज : देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ रही दुष्कर्म की घटना के विरोध में आसफा फाउडेंशन के बैनर तले शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकला. सोमवार की सुबह 10 बजे एलसी रोड, बादशाह मोड़ पर संस्था के सदस्य एकत्रित हुए. इसके बाद रैली एलसी रोड, चौक बाजार, गांधी रोड, बाटा रोड, पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल, कॉलेज रोड, चैती दुर्गा, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी, पुलिस लाइन होते हुए समाहरणालय पहुंची. जहां प्रभारी डीसी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें बलात्कार जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने एवं देश में सख्त कानून लगाने की मांग की. साथ ही ऐसी दरिंदों के खिलाफ फांसी की सजा मांगी.
इधर रैली को देखते हुए समाहरणालय गेट पर नगर थाना प्रभारी सुनील टोपनो, जिरवाबाड़ी पुलिस बल तैनात थे. रैली में भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, दुष्कर्मियों को फांसी दो के नारे लगा रहे थे. रैली में एक लाख नदीम, अकरम, फैजल, गौरव राजपूत, आसफा, इमरान, इम्तियाजउल, आसिफ आलम, इरफान, युसिन, रिजवान, रियाज, अशरफुल हक, शाहिद, नईम, हाफिज, सलमान, नेहाल, मेहताब, फिरोज, सोहिल, परवेज अंसारी, जावेद, शाकिब, जलालउद्दीन, कबीर, खालिद, सलमान अली, जफर इमाम, जमीर, सादिक सहित दर्जनों युवक शामिल हुए.