7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल में ही आग बरसाने लगा सूर्य

मौसम का मिजाज. जिले का पारा 40 डिग्री के पार दोपहर में सड़क पर पसर जाता है सन्नाटा पेयजल संकट भी गहराया साहिबगंज : साहिबगंज जिले में मौसम के मिजाज बदलने से आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. सुबह 10 बजे के बाद ही धरती तपने लगती […]

मौसम का मिजाज. जिले का पारा 40 डिग्री के पार

दोपहर में सड़क पर पसर जाता है सन्नाटा
पेयजल संकट भी गहराया
साहिबगंज : साहिबगंज जिले में मौसम के मिजाज बदलने से आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. सुबह 10 बजे के बाद ही धरती तपने लगती है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि दोपहर होते ही सड़कें वीरान हो जाती है. किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो गया है. इधर, सुबह 9 बजे के बाद शाम 4 बजे तक लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अमृत झा ने कहा कि आनेवाले समय में तेज रफ्तार से हवा चल सकती है.
इसके अलावा ओलावृष्टि भी हो सकती है. डॉ झा ने बताया कि 24 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम 23 डिग्री रह सकता है. 25 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम 23 डिग्री रह सकता है. घर से निकलने पर पानी व गमछा लेकर लोग निकल रहे हैं. लू लगने के डर से आम के शरबत व ग्लूकोज लोग ले रहे हैं.
शीतल पेय की बढ़ी डिमांड
मौसम का मिजाज बदलते ही बाजार में शीतल पेयजल की डिमांड बढ़ गयी है. स्टेशन चौक, पटेल चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, कॉलेज रोड सक्षरता चौक आदि जगहों पर शीतल पेय पदार्थ की अस्थायी दुकानें सज गयी है. दोपहर व शाम को ऐसे दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखी जाती है. गर्मी से बचने के लिए लोग बेल, नींबू का सर्बत का भी सेवन कर रहे हैं. वहीं सत्तू की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें