पथराव मामले में पांच गिरफ्तार, जेल

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाने अंतर्गत साक्षरता चौक के निकट दुर्गा स्थान के समीप सीवरेज सिस्टम के तहत बनाये जा रहे वाशिंग प्रेशर के विरोध के कारण पुलिस व पब्लिक के बीच पिछले 15 दिन पहले पथराव हुई थी. इसको लेकर जिरवाबाडी थाना में 30 नामजद व 30 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 4:52 AM

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाने अंतर्गत साक्षरता चौक के निकट दुर्गा स्थान के समीप सीवरेज सिस्टम के तहत बनाये जा रहे वाशिंग प्रेशर के विरोध के कारण पुलिस व पब्लिक के बीच पिछले 15 दिन पहले पथराव हुई थी. इसको लेकर जिरवाबाडी थाना में 30 नामजद व 30 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बुधवार रात पुलिस ने पांच गैर नामजद पांच को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों साक्षरता चौक के निकट पुलिस पब्लिक के बीच हुई पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए थे. वहीं लाखों रुपये की संपत्ति बर्बाद करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड संख्या 99/18 के तहत पांच गैर नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें उमेश यादव, पप्पू यादव, रामविलास यादव, दीपक कुमार यादव, सभी साक्षरता चौक निवासी व रमेश यादव समदा निवासी है सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version