दो लोडेड कट्टा व रिवाल्वर के साथ तीन गिरफ्तार
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के लोहंडा स्थित पेट्रोल पंप के निकट बालू लदे ट्रैक्टर से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक आनंद सिंह को किसी ने फोन पर सूचना दी कि अपराधियों द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर […]
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के लोहंडा स्थित पेट्रोल पंप के निकट बालू लदे ट्रैक्टर से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक आनंद सिंह को किसी ने फोन पर सूचना दी कि अपराधियों द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर चालकों से से रंगदारी मांगी जा रही है. पुलिस निरीक्षक ने जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी चंदन कुमार व सदलबल को लेकर मौके पर पहुंच तीन आरोपितों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि दो लोडेड देसी कट्टा व एक रिवाल्वर बरामद किया गया है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक आनंद सिंह ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. वहीं थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि कई स्थानों पर छापेमारी की गयी है. छापेमारी से आसपास के इलाके के अपराधियों में हड़कंप व्याप्त है.