डीसी साहेब! डीलर अनाज वितरण में कर रहा गड़बड़ी
ग्रामीणों ने डीसी व डीएसओ को डीलर के खिलाफ सौंपा ज्ञापन साहिबगंज : राजमहल प्रखंड के मध्य नारायणपुर पंचायत के बाबूटोला के ग्रामीण मालिक शेख, बदरूद्दीन शेख, मेजन बेवा, सफरा बेवा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को डीसी संदीप सिंह व डीएसओ उमेश कुमार स्वांशी से मिलकर गांव के ही जनवितरण प्रणाली दुकानदार सुकरूद्दीन शेख […]
ग्रामीणों ने डीसी व डीएसओ को डीलर के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज : राजमहल प्रखंड के मध्य नारायणपुर पंचायत के बाबूटोला के ग्रामीण मालिक शेख, बदरूद्दीन शेख, मेजन बेवा, सफरा बेवा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को डीसी संदीप सिंह व डीएसओ उमेश कुमार स्वांशी से मिलकर गांव के ही जनवितरण प्रणाली दुकानदार सुकरूद्दीन शेख के द्वारा अप्रैल माह का अनाज नहीं देने तथा प्रत्येक माह पांच किलो के स्थान पर चार किलो प्रति यूनिट अनाज देने की बात कही. साथ ही कहा कि पिछले कई माह से अनाज ठीक से नहीं दिया जाता है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हसन अली, हन्नान अली, ताजूस शेख, बदरूद्दीन शेख अहमद शेख, स्माइल शेख सहित दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे. इधर डीएसओ उमेश कुमार स्वांशी ने कहा कि हर संभव जांच कर मदद की जायेगी.