कम लागत में कमायें ज्यादा
साहिबगंज : पशुपालन में हरा चारा का एक विशेष महत्व है. कम खर्च में अत्यधिक दूध उत्पादन किया जा सकता है. यह बात जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ बालेश्वर चौधरी ने सोमवार को कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में हरा चारा पर आयोजित कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि खरीफ मौसम में हरा चारा का बीज […]
साहिबगंज : पशुपालन में हरा चारा का एक विशेष महत्व है. कम खर्च में अत्यधिक दूध उत्पादन किया जा सकता है. यह बात जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ बालेश्वर चौधरी ने सोमवार को कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में हरा चारा पर आयोजित कार्यशाला में कही.
उन्होंने कहा कि खरीफ मौसम में हरा चारा का बीज मक्का, सूड़ान, ज्वार, बाजरा, राइसबीन, लोबिया का बीज बाएफ केद्र के माध्यम से नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. दुमका से आये विश्वदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इसके लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से किसानों को कृषि विशेषज्ञ द्वारा आधुनिक तकनीकी की जानकारी दी जा रही है.
मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, गव्य तकनीकी पदाधिकारी सुभाष कुमार, बाएफ के जिला स्तरीय समन्वय समिति के सदस्य राजेश यादव, मछली पालन पदाधिकारी आरके श्रीवास्तव, जिला कृषि विभाग विष्णुदेव मंडल, कृषि विशेषज्ञ बाएफ दुमका प्रदीप श्रीवास्तव, बाएफ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेम कुमार आदि थे.