पंचायत चुनाव : जान बचा बंगाल से साहेबगंज पहुंचे कई BJP नेता, कहा, TMC में शामिल होने की मिल रही धमकी
भाजपा के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा , टीएमसी में शामिल होने के लिए दी जा रही धमकी साहिबगंज/रांची : बंगाल के पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर चुके भाजपा के प्रत्याशी तृणमूल कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं के डर से अपनी जान बचा कर साहेबगंज में शरण लिए हुए हैं. सोमवार को भी कुछ […]
भाजपा के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा , टीएमसी में शामिल होने के लिए दी जा रही धमकी
साहिबगंज/रांची : बंगाल के पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर चुके भाजपा के प्रत्याशी तृणमूल कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं के डर से अपनी जान बचा कर साहेबगंज में शरण लिए हुए हैं. सोमवार को भी कुछ जनप्रतिनिधि भाग कर बंगाल से साहेबगंज पहुंचे हैं.
साहेबगंज जिला से सटे बंगाल के मालदा जिले के बाबनगोला, हबीबपुर, मानिकचक, अराइ डागा, गाजोल व ओल्ड मालदा प्रखंड के करीब 150 लोग अपनी जान बचा कर झारखंड के साहेबगंज (अमख धर्मशाला) में शरण लिए हुए हैं. बंगाल से आये जनप्रतिनिधियों के लिए भाजपा जिला कमेटी के पदाधिकारी द्वारा रहने-खाने सहित सुरक्षा का प्रबंध किया गया है.
डरे-सहमे जन प्रतिनिधियों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता पैसा का लोभ देकर व डरा-धमका कर हमलोगों को तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने की बात कह रहे हैं. हमलोग मर जायेंगे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे.
क्या कहते हैं बंगाल से भाग कर आये नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि : बंगाल के पंचायत चुनाव में भाजपा के जीते हुए जन प्रतिनिधियों को तृणमूल कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता टीएमसी में शामिल होने के लिए 50 से 70 लाख रुपये देने की बात कह रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं.
कुल 150 जनप्रतिनिधि साहेबगंज के अमख धर्मशाला में शरण लिये हुए हैं
इन प्रखंडों के जीते हुए प्रतिनिधि आये साहेबगंज
प्रखंड लोगों की संख्या
बाबन गोला 55 लोग
हबीबपुर 35 लोग
मानिक चक 08 लोग
अराई डागा 07 लोग
गाजोल 25 लोग
ओल्ड मालदा 20 लोग
बंगाल में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. यहां पर इमरजेंसी की याद ताजा हो गयी है. ऐसे समय में पार्टी बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है. इन्हें पार्टी की ओर से हर संभव सहायता की जायेगी.
अनंत ओझा, विधायक सह प्रदेश महामंत्री
बंगाल की पुलिस बिकाऊ है. वह कुछ नहीं कर रही है. हम पीड़ित लोग पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस साफ शब्दों में कहती है कि तुमलोग अपनी सुरक्षा स्वयं करो.
सेमोली दास, नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य, पुखुरिया रतवा, मालदा