गंगा घाट पर आज उमड़ेगा आस्था का सैलाब

साहिबगंज : गंगा दशहरा के अवसर पर गुरुवार को गंगा आरती का आयोजन शकुंतला सहाय घाट पर किया गया है. साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय गंगा फेरी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्य रूप दिया जा रहा है. सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा लगायी गयी है. गंगा तट पर 20 फीट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:30 AM

साहिबगंज : गंगा दशहरा के अवसर पर गुरुवार को गंगा आरती का आयोजन शकुंतला सहाय घाट पर किया गया है. साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय गंगा फेरी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्य रूप दिया जा रहा है. सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा लगायी गयी है. गंगा तट पर 20 फीट की शिव की प्रतिमा एवं आसमान के ऊपर तारे-सितारे एवं आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगा. फेरी सेवा समिति के दाहू यादव, जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव, प्रबंधक राजीव कुमार उर्फ मामा, अनिल ओझा सहित दर्जनों सदस्य तैयारी में लगे है. स्थानीय व्हाइट हाउस होटल एवं कलिंगा होटल सहित कई स्थानों पर बनारस से आये 51 पंडितों को ठहराया गया है. महाआरती में लगभग 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

पहली बार बनारस के तर्ज पर साहिबगंज में इसका आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिये पश्चिम बंगाल से आये कलाकार व सज्जाकार दिन-रात मेहनत कर रहे है. कोलकाता ब्रांड ऑयल कंपनी लगभग 50 लाख की लागत से इसके आयोजन की तैयारी में जुट गयी है. कार्यक्रम के तहत पुरानी साहिबगंज, संत जेवियर स्कूल से लेकर ग्रीन होटल मोड़ के समीप तक भव्य व आकर्षक लाइट लगायी जा रही है. वहीं कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए 10 बड़े-बड़े 52 गेट भी लगाये गये हैं. गंगा महाआरती के शुरू होने पहले शाम को एक आकर्षक आतिशबाजी कार्यक्रम को भी रखा गया है.

कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि डीसी संदीप सिंह व एसपी एचपी जनार्दनन करेंगे. वही गंगा महाआरती के बाद शकुंतला सहाय गंगा घाट पर ही भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें बंगाल के कलाकार अपनी भक्ति रस बिखेरेंगे. वहीं 25 मई को भी भक्ति जागरण कराया जा रहा है. जिसमें सुप्रसिद्ध भक्ति गायक विष्णु ओझा को बुलवाया जा रहा है. इसके लावा पांच स्थानों गरमटोला लालबथानी, मनिहारी, मुक्तेश्वर धाम घाट, लाल बाबा मंदिर, परिसर व मां बायसी स्थान में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. शहर में प्रचार-प्रसार का आयोजन किया गया है. शहर में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम होने के कारण लोगों में गजब का उत्साह है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग गंगा के दूसरी ओर रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version