बिना पशु शेड बनाये ही निकाल ली राशि

19 लाभुकों के झूठे नाम से अभिलेख खोल कर बंदरबांट का मामला साहिबगंज : बरहेट के कदमा पंचायत की मुखिया मीनू मुर्मू ने बुधवार को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, मनरेगा आयुक्त दुमका, डीसी को पत्र लिख कर दो-दो जगह पर बिना पशु शेड निर्माण कर लाखों रुपये गबन करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:32 AM

19 लाभुकों के झूठे नाम से अभिलेख खोल कर बंदरबांट का मामला

साहिबगंज : बरहेट के कदमा पंचायत की मुखिया मीनू मुर्मू ने बुधवार को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, मनरेगा आयुक्त दुमका, डीसी को पत्र लिख कर दो-दो जगह पर बिना पशु शेड निर्माण कर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. पत्र में बताया कि कदमा पंचायत में पशु शेड के नाम पर बिना निर्माण के ही बीडीओ, बीपीओ, पंचायत सेवक व गोपलाडीह गांव में पंचायत के मेटेरियल सप्लाइयर्स, वेंडर शमशुल अंसारी के द्वारा निकाल लिया गया है. 19 लाभुकों के झूठे नाम से अभिलेख खोल कर बंदरबांट किया गया है. गोपलाडीह व कदमा पंचायत में एक ही नाम की अभिलेख खोल कर एक ही पंचायत सेवक लायशेंद्र सोरेन के द्वारा किया गया है. जबकि एक ही प्लॉट पर 7 पशु शेड बनाया गया है. उन्होंने मामले में न्याय दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version