मंडरो/बोरियो : मंडरो प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जनसेवक एवं जेइइ के साथ एसबीएम शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ हरिशंकर पंडित ने की. बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि मंडरो में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्य जल्द पूरा करे.वहीं प्रखंड में चल रहे मनरेगा कार्याें की भी जानकारी भी बीडीओ ने समीक्षा की. मनरेगा कार्याें में तेजी लाने का निर्देश दिया .
बीडीओ ने कहा कि मंडरो प्रखंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे शौचालय निर्माण कार्य जो पंचायत स्तर पर चल रहा है. 30 मई तक मंडरो प्रखंड को ओडीएफ घोषित करना था, लेकिन अब तक कितने लाभुक शौचालय निर्माण के लाभ से वंचित है. वहीं बीडीओ ने कहा कि शौचालय निर्माण को लेकर प्रखंड के सभी मुखिया व जलसहिया के साथ शनिवार को बैठक आयोजित की जायेगी. मौके पर प्रधान सहायक अनिल मंडल, बीपीओ प्रकाश सोरेन, जेइ रवीयुल अंसारी, रवि रंजन, महादेववरण मुखिया ललिता देवी, कौड़ीखुटौना मुखिया अनिता हेंब्रम, तेतरिया मुखिया सुनील सोरेन, अंबाडीहा मुखिया प्रमोद कुमार मंडल, गडरा मुखिया विशाल हांसदा, पंचायत सेवक बलराम दास, चार्लीस मरांडी, सुनील दास, लक्ष्मी महलदार, प्रधान टुडू, जनसेवक तपन कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर राकेश मिश्रा, शोसल मोबलाइजर मो वसीम आलम मनोज वर्मा, अगिस्टिन खुजूर समेत सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व जनसेवक मौजूद रहे. बोरिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को बीडीओ आशीष मंडल की अध्यक्षता में पंचायत स्वयं सेवक संघ की बैठक हुई.
वहीं बीडीओ ने संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना का समीक्षा की गयी.उन्होंने समीक्षा के दौरान पंचायत सेवकों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसबीएम के तहत पंचायतवार चल रहे शौचालय निर्माण कार्य की भी समीक्षा की. जिसमें उन्होंने कहा कि हर हाल में 30 मई तक प्रखंड को ओडीएफ घोषित करना है. जिससे शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाये. जितने भी प्रखंड कार्यालय में शौचालय निर्माण हो चुका है, उन सभी का रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में जमा करे. शौचालय निर्माण कार्य मे लापरवाही करने पर संबंधित कर्मी विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कार्यवाहक सहायक जयशंकर मिर्जा, प्रखंड समन्वयक ज्योति भारती, विपिन कुमार, राजेश रजवाड़, भैंरो समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.