सफाई कर्मी मांग रहे बकाया वेतन
साहिबगंज : बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर झारखंड लोकल फेडरेशन के बैनर तले नगर पर्षद के स्थायी व दैनिक कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. कर्मचारियों ने नगर पर्षद कार्यालय में सुबह से देर शाम तक नारेबाजी करते रहे. नगर पर्षद के अध्यक्ष राजेश गोंड ने नगर पर्षद […]
साहिबगंज : बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर झारखंड लोकल फेडरेशन के बैनर तले नगर पर्षद के स्थायी व दैनिक कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. कर्मचारियों ने नगर पर्षद कार्यालय में सुबह से देर शाम तक नारेबाजी करते रहे.
नगर पर्षद के अध्यक्ष राजेश गोंड ने नगर पर्षद कार्यालय पहुंचकर सफाई कर्मचारियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारी एक नहीं सुने और अपनी मांगे पर डटे रहे. मौके पर अनूप हरि, शिव हरि, जिच्छू हरि, अशोक हरि सहित कई महिला व पुरुष कर्मचारी थे.
साहिबगंज नगर पर्षद में स्थायी व दैनिक कर्मचारियों का अपसेंटी आने पर उपलब्ध राशि के अनुरूप कर्मचारियों को शीघ्र भुगतान किया जायेगा.
राजेश गोंड , नगर पर्षद अध्यक्ष