गिरफ्तार महिला को तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी पुलिस
महिला के पास से 1.3 किलोग्रम जेवरात सहित कीमती धातु के बरतन बरामद राजमहल : उत्तर प्रदेश के इलाहबाद यूको बैंक में लॉकर तोड़ कर करोड़ों की जेवरात व नकदी चोरी मामले में इलाहबाद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र को लखीपुर मस्तानगढ़ में छापेमारी कर रविवार […]
महिला के पास से 1.3 किलोग्रम जेवरात सहित कीमती धातु के बरतन बरामद
राजमहल : उत्तर प्रदेश के इलाहबाद यूको बैंक में लॉकर तोड़ कर करोड़ों की जेवरात व नकदी चोरी मामले में इलाहबाद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र को लखीपुर मस्तानगढ़ में छापेमारी कर रविवार को गिरफ्तार किये गये महिला साहीदा बीबी को सोमवार को न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर इलाहबाद पुलिस अपने साथ ले गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1.35 किलोग्राम सोने की आभूषण, पीला धातु का जेवर, चांदी एवं सफेद धातु के बरतन बरामद किया है. वहीं मामले को लेकर इलाहबाद के सिविल लाइन थाने में कांड सं0 206/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. वहीं छापेमारी दल में इलाहबाद पुलिस के दिनानाथ यादव, ब्रजेश कुमार सिंह, वृंदावन राम, हेमु पटेल, सुनील पावन सहित राजमहल पुलिस थी.