चली गोली, बाल-बाल बचे पति-पत्नी व साला
घर के दरवाजे समीप बैठे थे तीनों... बदमाश आये और पिस्टल निकाल दाग दी गोली निशाना चूकने से बाल-बाल बचे तीनपहाड़ : थाना क्षेत्र के बाबूपुर में बुधवार रात नीचे टोला निवासी अजय महतो पत्नी सुनीता देवी व बाबूपुर निवासी शंभु महतो पर पर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या करने का प्रयास किया. पीड़ित […]
घर के दरवाजे समीप बैठे थे तीनों
बदमाश आये और पिस्टल निकाल दाग दी गोली
निशाना चूकने से बाल-बाल बचे
तीनपहाड़ : थाना क्षेत्र के बाबूपुर में बुधवार रात नीचे टोला निवासी अजय महतो पत्नी सुनीता देवी व बाबूपुर निवासी शंभु महतो पर पर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या करने का प्रयास किया. पीड़ित अजय महतो ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया है कि ससुराल के बाहर घर के दरवाजे पर पत्नी व साले के साथ बैठे थे. तभी गांव के ही सज्जू महतो उर्फ सूरज महतो, गगन महतो, रवि गुप्ता, मिठुन समेत अन्य अपराधियों ने दरवाजे के सामने पहुंच पिस्टल निकाल गोली चला दी. निशाना चूकने की वजह से बाल-बाल बच गये. सूचना पर थाना प्रभारी परशुराम पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. इस दौरान पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक गोली व दो खोखा बरामद किया है. बताते चले की बुधवार को दोनों पक्षों ने मारपीट व गले की चेन छीनने की मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
