मुख्य अभियुक्त मुखिया फरार

कौन हैं वो लोग जिनके तैयार हुए फरजी पासपोर्ट ! अभिजीत रक्षित राजमहल : फरजी पासपोर्ट व कबूतरबाजी के मामले में पुलिस अब भी प्रमुख अभियुक्त मुखिया गणोश कीर्तनियां को पकड़ नहीं पायी है. लेकिन जिस तरीके से पांच लोगों का पासपोर्ट तैयार किया गया है वह बड़ी बात है. बताया जाता है कि जिनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 5:43 AM

कौन हैं वो लोग जिनके तैयार हुए फरजी पासपोर्ट !

अभिजीत रक्षित

राजमहल : फरजी पासपोर्ट व कबूतरबाजी के मामले में पुलिस अब भी प्रमुख अभियुक्त मुखिया गणोश कीर्तनियां को पकड़ नहीं पायी है. लेकिन जिस तरीके से पांच लोगों का पासपोर्ट तैयार किया गया है वह बड़ी बात है. बताया जाता है कि जिनका पासपोर्ट मुखिया गणोश कीर्तनियां ने बनवाया है वे कथित रूप से बंगलादेशी हैं. हालांकि मुखिया के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. लेकिन उसे ढूंढना पुलिस के लिए मुश्किल काम होता जा रहा है. उसे ढूंढने में पुलिस का हर तंत्र फेल हो रहा है. उक्त मुखिया राधानगर थाना अंतर्गत श्रीधर पंचायत का है.

फर्जी राशन कार्ड भी बनाया जाता था

मुखिया फरजी राशन कार्ड बनाने जैसे मामले में भी अभियुक्त है. पुलिस इस मामले में निर्गत राशन कार्डो को जब्त कर स्पेशीमेंट टेस्ट के लिए कोलकाता भेजी गयी है. इतना ही नहीं मुखिया ने सरकार के नियम के विरुद्ध अपना मुहर व हस्ताक्षर कर लोगो को जाति,आय व निवास प्रमाण पत्र भी निर्गत करते थे.

क्या कहती है पुलिस : इस बाबत डीएसपी लोदगा मुमरू ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मुखिया गणोश किरतनियां की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version