आग से चार घर जल कर राख
बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के खुटौना गांव के मांझी टोला में गुरुवार को खाना बनाने के दौरान आग लग जाने से चार घर समेत हजारों की संपत्ति व मवेशी जल गये. गांव के मानिक गोराई के घर खाना बनाने के दौरान चिंगारी उड़ने से घर में आग लग गयी. देखते-ही-देखते ही आग ने और चार […]
बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के खुटौना गांव के मांझी टोला में गुरुवार को खाना बनाने के दौरान आग लग जाने से चार घर समेत हजारों की संपत्ति व मवेशी जल गये. गांव के मानिक गोराई के घर खाना बनाने के दौरान चिंगारी उड़ने से घर में आग लग गयी. देखते-ही-देखते ही आग ने और चार घर को चपेट में ले ली. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसमें शशि गोराइ, ओचन गोराइ, मुन्ना गोराइ व मानिक गोराइ का घर जल गया.
साथ ही घर में रखे नगदी समेत लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति जल गये. इसमें आठ क्विंटल चावल, 10 क्विंटल गेहूं, नगइ नौ हजार, 500 मूर्गी के चुजे, 8 बोरी मूर्गी का चारा, एक पंपिंग सेट, एक साइकिल, एक खस्सी सहित अन्य घरेलू समान जल गये. अंचल निरीक्षक मनोज पंडित ने पीड़ितों से मिलकर आगजनी से हुई क्षति की जानकारी ली.