साहिबगंज में प्रशासन ने किया 23 क्रशर ध्वस्त
सख्ती. अवैध क्रशर संचालन के विरुद्ध चला अभियान साहिबगंज : जिला प्रशासन द्वारा अवैध पत्थर क्रशर संचालन को बंद कराने के उद्देश्य से पिछले दो माह से लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टास्क फोर्स गठित कर क्रशर प्लांट को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, […]
सख्ती. अवैध क्रशर संचालन के विरुद्ध चला अभियान
साहिबगंज : जिला प्रशासन द्वारा अवैध पत्थर क्रशर संचालन को बंद कराने के उद्देश्य से पिछले दो माह से लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टास्क फोर्स गठित कर क्रशर प्लांट को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, राजमहल एसडीओ चिंटू दोराई बुरू व डीएफओ मनीष तिवारी के नेतृत्व में महादेवगंज स्थित मारकुटी क्षेत्रों में लगभग 23 क्रशर प्लांटों को अवैध मान कर जेसीबी से ध्वस्त किया गया. डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार, जिले में अब अवैध पत्थर कारोबार नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए डीसी के माध्यम से पहले भी पत्थर व्यवसायियों के साथ बैठक कर अवैध कारोबार को बंद करने की चेतावनी दी जा चुकी थी.
साहिबगंज में प्रशासन…
बताया कि पहले चरण में वैसे क्रशर प्लांटों को ध्वस्त किया जा रहा है, जिनके कागजात नहीं हैं. दूसरे चरण में कागजात रखने वाले क्रशर मालिकों को नियम अनुसार क्रशर चलाने, पौधारोपण सहित अन्य नियमों के पालन करने की हिदायत दी जायेगी. ऐसा नहीं करने वाले को क्रशर को सील किया जायेगा. मौके पर डीएसपी ललन प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.