बाजार व वाहन का डाक 29 को

राजमहल : नगर पंचायत सभागार में शनिवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष भावना गुप्ता ने की. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, नपं उपाध्यक्ष बेगम हसीना जहान, वार्ड आयुक्त अनवर शेख, अनिता बसाक, रेखा देवी, वंदना साह, गीता बर्मन, दीपक हलदार, मो आजाद, स्वप्न पोद्दार, अजय चौधरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 4:48 AM

राजमहल : नगर पंचायत सभागार में शनिवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष भावना गुप्ता ने की. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, नपं उपाध्यक्ष बेगम हसीना जहान, वार्ड आयुक्त अनवर शेख, अनिता बसाक, रेखा देवी, वंदना साह, गीता बर्मन, दीपक हलदार, मो आजाद, स्वप्न पोद्दार, अजय चौधरी, अब्दुल कादिर,अयुब शेख आदि उपस्थित थे. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दैनिक बाजार व गैर मोटर चलित वाहन का डाक आगामी 29 मई को किया जायेगा.

रविवार हाट रोड स्थित नगर पंचायत के दुकानों को अधिकतम दर देने वाले आवेदन कर्ता को दुकान का आवंटन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीआरजीएफ योजना मद अंतर्गत नगर पंचायत को वर्ष 2014-15 के लिए 58,00231 रुपये प्राप्त हुए हैं. बोर्ड की बैठक में क्षेत्र में सड़क, पुलिया, सीढ़ीघाट सहित आदि कार्यो को करने का निर्णय लिया गया.अनुमानित राशि की योजना का चयन कर 26 मई को जिला योजना समिति की बैठक में पारित कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version