टेंपो पर गिरा पेड़, दो की मौत, नौ जख्मी
पतना : रांगा थाना परिसर में पीपल के पेड़ का मोटा डाल टूट कर टेंपो के ऊपर गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और नौ लोग घायल हो गये हैं.मिली जानकारी के अनुसार टेंपो पर सवार लोग शुक्रवार को रांगा थाना पहुंचे थे. थाना के बाहर जैसे ही टेंपो खड़ी हुई, पीपल […]
पतना : रांगा थाना परिसर में पीपल के पेड़ का मोटा डाल टूट कर टेंपो के ऊपर गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और नौ लोग घायल हो गये हैं.मिली जानकारी के अनुसार टेंपो पर सवार लोग शुक्रवार को रांगा थाना पहुंचे थे. थाना के बाहर जैसे ही टेंपो खड़ी हुई, पीपल के पेड़ का डाल गिर गया. इसमें ऑटो चालक अरविंद मंडल (38), यात्री लड्डू बाकति (55) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि नौ लोग बुरी तरह घायल हो गये. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव को टेंपो से निकाला जा सका.
घायलों को स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पतना अंचलाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी व रांगा थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. नौ घायल में से दो की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है. सभी रागा थाना के शिवापाहड़ इलाके के निवासी हैं.