डेवलपमेंट का मास्टर प्लान बनाने पर जोर
सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट प्लान के तहत शहर को कचरा मुक्त करने का लिया निर्णय साहिबगंज : डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को साहिबगंज नगर परिषद में आधारभूत संरचना के विकास पर आधारित सिटी डेवलपमेंट प्लान पर बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. सिटी डेवलपमेंट प्लान का पॉवर प्वाइंट प्रजेटेंशन प्रोजेक्टर के माध्यम […]
सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट प्लान के तहत शहर को कचरा मुक्त करने का लिया निर्णय
साहिबगंज : डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को साहिबगंज नगर परिषद में आधारभूत संरचना के विकास पर आधारित सिटी डेवलपमेंट प्लान पर बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. सिटी डेवलपमेंट प्लान का पॉवर प्वाइंट प्रजेटेंशन प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. सीडीपी शहर के वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाता है. सीडीपी में राजस्व, आधारभूत संरचना पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. सर्वे करने के बाद सीडीपी बनाया गया है. सेंकेडरी डाटा के आधार पर तैयार किया गया है.
वाटर सप्लाइ, हाउसिंग, अर्बन पुअर, हेरिटेज टूरिज्म के बारे में बताया गया. साहिबगंज नगर परिषद की सीडीपी 2036 में 1,77,000 की जनसंख्या हो जायेगी. जनसंख्या घनत्व के बारे में प्रोजेक्शन बताया. मनोरंजन की गतिविधियों के लिये जगह कम है. कम से कम 3-4 पार्क बनाये जाने चाहिए. बाजार का जीर्णोद्धार, स्थानीय लोगों के द्वारा बने उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने की व्यवस्था होनी चाहिए. नया वेडिंग जोन बनाने की आवश्यकता है. बाजार हाट सीवरेज, ट्रांससपोर्ट पर भी चर्चा की गयी. नगर परिषद खुद से राजस्व प्राप्त करती है. साथ ही राज्य से भी फंड प्राप्त होते है. जीआइएस बेस्ड मैपिंग की आवश्यकता पर चर्चा की गयी. सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया गया कि 22 मीट्रिक टन ठोस कचरा रोज फेंका जाता है. इसके रिसाइक्लिंग की जा सकती है. ऊर्जा उत्पादन किया जा सकता है. ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में बताया गया. पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था नही हैं. रोड का कैरेज बढ़ जायेगा.
पार्किंग के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया. हेरिटेज टूरिज्म के तहत रिवर फ्रंट डेवलपमेंट घाट निर्माण, कमर्शियल एरिया विकसित करने, कम्यूूनिटी विकास के लिये जगह को चिह्नित किया है. ड्रेनेज सिस्टम के लिए 50 किमी के एरिया को बनाया जायेगा. अल्पकालिक व दीर्घकालिक योजनाओं के बारे में बताया गया. रेल वाटर हार्वेस्टिंग को आवश्यक करना होगा. सभी वार्ड पार्षदों से सुझाव भी आमंत्रित किये गये. डीसी संदीप सिंह ने निर्देश दिया है कि नगर परिषद की बैठक में मास्टर प्लान व सिटी डेवलपमेंट प्लान की एक बार बैठक आयोजित की जाये. सभी योग्य सुझाव को समाहित किया जाये. मौके पर डीडीसी नैंसी सहाय, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, अनुमंडल पदाधिकारी अमित प्रकाश, नगर परिषद के वार्ड पार्षद, सिटी मैनेजर सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.