बोरियो : हिमालयन एकेडमी स्कूल परिसर में गुरुवार को अभिभावकों ने वन विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करते हुए दुर्घटना को न्यौता दे रहा सूखा पेड़ को अविलंब काटने की मांग की है. अभिभावकों ने बताया कि पेड़ कभी भी गिर सकता है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्कूल में सैकड़ों […]
बोरियो : हिमालयन एकेडमी स्कूल परिसर में गुरुवार को अभिभावकों ने वन विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करते हुए दुर्घटना को न्यौता दे रहा सूखा पेड़ को अविलंब काटने की मांग की है. अभिभावकों ने बताया कि पेड़ कभी भी गिर सकता है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्कूल में सैकड़ों बच्चे नामांकित हैं. बताया कि इस बाबत स्कूल प्रबंधन की ओर से डीएफओ को लिखित आवेदन देकर पेड़ कटाने की मांग की गयी थी. बावजूद कोई पहल नहीं की गयी.
मालूम हो कि पिछले दिनों रांगा के पास ऑटो पर पेड़ की डाली गिर जाने से दो की जान चली गयी थी. अभिभावक श्रीकांत रक्षित, मुजफर अंसारी, जहांगीर अंसारी, डॉ प्रमोद ईशर, इरशाद अंसारी मनोज दास, रामचंद्र साह, लक्ष्मण साह, एमपी महतो ने कहा कि अगर पेड़ नहीं काटा जाता है तो स्कूल में ताला बंद कर दिया जायेगा.
पंचायत की सीमा विवाद में फेरी सेवा के दो नावों को ग्रामीणों ने रोका
घटना की जानकारी नहीं है. थाना प्रभारी व संबंधित राजस्व कर्मचारी को घटना की जांच करने के लिए निर्देश दिया जायेगा.
– सीओ अंगरनाथ स्वर्णकार, उधवा
ग्रामीणों ने लगाया बलपूर्वक नाव रोकने का आरोप
दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के लोगों ने आरोप लगाया है कि नाव में सवार लोगों व नाविकों को पूर्वी प्राणपुर पंचायत के लोगों ने हथियार के बल पर धमका रहे हैैं. गुरुवार की सुबह बंगाल के लिए रवाना हुए दो नाव को रोककर रखा. जबकि बंगाल से पहुंचे एक नाव को भी वहां रोका गया और सवारी को उतार दिया. घटना की सूचना राधानगर थाना पुलिस व अंचालाधिकारी को दिया गया है.