डीआइजी ने लिया भोगनाडीह में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
बरहेट : भोगनाडीह में हूल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विकास मेले की तैयारी का दुमका डीआइजी राजकुमार लकड़ा ने शुक्रवार को भोगनाडीह पहुंच कर जायजा लिया. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान डीआइजी श्री लकड़ा हेलीपैड, अतिथियों के विश्राम स्थल, पंचायत भवन, सिदो-कान्हू प्रतिमा स्थल, कार्यक्रम स्थल व सिदो-कान्हू स्टेडियम सहित […]
बरहेट : भोगनाडीह में हूल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विकास मेले की तैयारी का दुमका डीआइजी राजकुमार लकड़ा ने शुक्रवार को भोगनाडीह पहुंच कर जायजा लिया. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान डीआइजी श्री लकड़ा हेलीपैड, अतिथियों के विश्राम स्थल, पंचायत भवन, सिदो-कान्हू प्रतिमा स्थल, कार्यक्रम स्थल व सिदो-कान्हू स्टेडियम सहित आवागमन से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान साहिबगंज पुलिस कप्तान एचपी जनार्दनन व बरहेट थाना प्रभारी अनूप प्रसाद ने आयोजित विकास मेला की व्यवस्था के संबंध में तैनात किये गये सुरक्षा जवानों की जानकारी डीआइजी श्री लकड़ा को दी.
इस दौरान डीआइजी व पुलिस कप्तान ने सिदो-कान्हू विकास मेला के आयोजन समिति के सदस्यों को वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर साहिबगंज पुलिस उपाधीक्षक नवल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक गोड्डा बब्बन सिंह, राजेंद्र चौधरी पुलिस निरीक्षक, जितेंद्र सिंह, अशोक कुमार बरहेट, बीडियो धीरेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी संतोष बैठा, बीपीओ अरविंद सोरेन वंशज परिवार के मंडल मुर्मू मौजूद थे.