मां की हो चुकी है मौत, पिता है शराबी
राजधनवार : जिस पिता पर नाबालिग बेटी ने शादी के नाम पर चार बार बेचने का आरोप लगाया, उसी पिता को पुलिस ने बेटी सौंप दी. मामला धनवार का है. कुछ लोगों ने रविवार को पुलिस को सूचना दी की हरखी गांव में एक नाबालिग लड़की को छिपा कर रखा गया है.
सूचना पर धनवार थाना के सअनि पुरुषोत्तम सिंह दलबल के साथ पहुंचे और नाबालिग लड़की (15) को रात में थाना लाया गया. लड़की ने पुलिस को बताया शादी के नाम पर उसके पिता ने उसे चार बार बेचा है.
यूपी-बिहार के बाद पांडेयजोर में करायी गयी थी शादी : किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है, भाई भी नहीं है और उसका पिता शराबी है.
बताया कि दो वर्ष पूर्व उसके पिता ने उसकी शादी उत्तर प्रदेश में करा दी. यूपी से वह किसी तरह भाग आयी. उसकी दूसरी शादी बिहार में और तीसरी शादी चकाई में भी करायी गयी. लेकिन वह बार-बार ससुराल से भाग कर पिता के पास आती रही. बताया कि इस बार उसके पिता ने उसे पांडेयजोर गांव के एक व्यक्ति को सौंप दिया था.
उस व्यक्ति ने ही हरखी में उसे अपने एक जान-पहचान के घर इलाज के बहाने रख कुछ देर के लिए कहीं चला गया था. बाद में पुलिस पहुंची और उसे बरामद किया. बरामदगी के बाद लङकी के पिता को थाना बुलाया गया और फटकार लगाने के बाद लड़की को पिता को ही पुलिस ने सौंप दिया. क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुलिस ने कहा : पिता से भरवाया गया है बांड
इस मामले की जांच कर रहे सअनि पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि मामला नाबालिग लड़की से जुड़ा था और इस पर कुछ भी निर्णय लेने का अधिकार प्रखंड के नोडल पदाधिकारी का है. नोडल पदाधिकारी बीडीओ हैं, जो छुट्टी पर हैं.
थाना प्रभारी भी अभी छुट्टी पर हैं. ऐसे में लड़की के पिता से बांड भरवाया गया कि वह लड़की की शादी बालिग होने तक नहीं कर सकते.
इसके बाद लड़की को उसके पिता को सौंप दिया गया है. वैसे इस मामले पर वे नजर रखे हुए हैं. इधर बीडीओ के छुट्टी पर रहने पर अंचलाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.