बंद शांतिपूर्ण हो, विधि व्यवस्था बिगड़ी तो सख्ती से निबटेगी पुलिस
पांच जुलाई की बंदी को लेकर एसपी एचपी जनार्दनन ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ की बैठक चार स्थान साहिबगंज, राजमहल, बोरियों, बरहेट पर बनाये गये कैंप साहिबगंज : साहिबगंज, राजमहल, बोरियो, बरहेट में बनेगा कैंप जेल, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी. यह बातें एसपी एचपी जनार्दनन ने मंगलवार को साहिबगंज पुलिस […]
पांच जुलाई की बंदी को लेकर एसपी एचपी जनार्दनन ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ की बैठक
चार स्थान साहिबगंज, राजमहल, बोरियों, बरहेट पर बनाये गये कैंप
साहिबगंज : साहिबगंज, राजमहल, बोरियो, बरहेट में बनेगा कैंप जेल, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी. यह बातें एसपी एचपी जनार्दनन ने मंगलवार को साहिबगंज पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में विपक्षी महागठबंधन के नेताओं के साथ हुई बैठक में कही. उन्होंने 5 जुलाई को महागठबंधन के द्वारा आहूत बंद पर चर्चा की. एसपी ने महागठबंधन के सभी नेताओं को जिले में बंदी शांतिपूर्ण ढंग से कराने की बात कही. कहा कि बंद के दौरान किसी भी अशांति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिले की विधि व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करनेवालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी.
इस संबंध में डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. एसपी ने विपक्षी महागठबंधन के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि बंद के दौरान मेडिकल व्यवस्था को बाधित न किया जाये. साहिबगंज मुख्यालय, राजमहल, बोरियो व बरहेट में कैंप जेल की व्यवस्था की गई है. जिले के सभी प्रखंडों मे सीसीटीवी कैमरे ड्रोन की मदद से विपक्षी दलो के बंद की निगरानी की जायेगी. इधर नेताओं ने एसपी को शांतिपूर्ण बंद के लिये प्रयास का आश्वासन दिया. बैठक में झामुमो के पंकज मिश्रा, जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा, कलीमुद्दीन, युवा अध्यक्ष एकलाख नदीम, सुरेंद्र यादव, सुरेश साह, आफताब आलम, सुनील यादव, मनोज तांती, प्रेमलाल मंडल, राजद के सत्यनारायण यादव, श्याम सुंदर पोद्दार उपस्थित थे.