सड़क निर्माण को लेकर नया प्रपोजल बनाने की तैयारी में जुटे पदाधिकारी
साहिबगंज : शहर के अंजुमन नगर के ऊपरी पहाड़ से गुजरेगी बाइपास सड़क. यह बातें प्रभारी डीसी सह डीडीसी नैंसी सहाय ने मंगलवार को एनएचआइ की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि गंगा पुल के जीरो माइल से सड़क के बाहर से गुजरने वाली बाइपास जो पहले से विभाग द्वारा स्वीकृत करायी गयी थी. उक्त […]
साहिबगंज : शहर के अंजुमन नगर के ऊपरी पहाड़ से गुजरेगी बाइपास सड़क. यह बातें प्रभारी डीसी सह डीडीसी नैंसी सहाय ने मंगलवार को एनएचआइ की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि गंगा पुल के जीरो माइल से सड़क के बाहर से गुजरने वाली बाइपास जो पहले से विभाग द्वारा स्वीकृत करायी गयी थी. उक्त प्रपोजल के आधार पर सड़क बनने से साहिबगंज के सिदो-कान्हू स्टेडियम के विस्तारीकरण में बाधा उत्पन्न हो रही है. जबकि अंजुमन नगर बस्ती को भी बाइपास सड़क से बचाने का प्रयास किया जा रहा है. मालूम हो कि पिछले 28 जून को मुख्यमंत्री के समक्ष हुई बैठक के दौरान बाइपास सड़क निर्माण का मामला उठाया गया था. उक्त मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर स्थल निरीक्षण कर नया प्रपोजल राज्य सरकार को भेज दें.
अधिकारियों की टीम ने किया स्थल निरीक्षण : इसी के मद्देनजर अधिकारियों की टीम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अगर पहले प्रपोजल पर बाइपास का निर्माण कराया जाता है तो अंजुमन नगर में लगभग 50 घरों काे नुकसान होगा. वहीं साहिबगंज का एक मात्र सिदो-कान्हू स्टेडियम का विस्तारीकरण प्रभावित होगा. इसलिए बाइपास सड़क को जीरो माइल से सीधा पहाड़ के ऊपर से होकर गुजारने का प्रपोजल तैयार करने में इंजीनियरों को लगा दिया गया है. यदि यह प्रपोजल सरकार स्वीकृत कर लेती है तो अंजुमन नगर रिहायसी क्षेत्र व सिदो-कान्हू स्टेडियम का विस्तारीकरण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी. मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ अमित प्रकाश, डीएफओ मनीष तिवारी, एनएचआइ के धीरेंद्र कुमार, सीओ राम नरेश सोनी, अमीन व पुलिस बल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.