Advertisement
हैवानियत की हद : पत्नी ने जुआ खेलने के लिए पैसे नहीं दिये, तो पेट्रोल छिड़ककर बेटी को जिंदा जलाया
पत्नी को भी जला कर मारने का प्रयास किया अस्पताल ले जाने के क्रम में बच्ची ने तोड़ा दम उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के आतापुर हाटपाड़ा गांव के समीप सोमवार की रात जुआ में हारने के बाद एक पिता हत्यारा बन गया. उसने पहले अपनी पत्नी से पैसे मांगे, पत्नी के विरोध करने पर […]
पत्नी को भी जला कर मारने का प्रयास किया
अस्पताल ले जाने के क्रम में बच्ची ने तोड़ा दम
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के आतापुर हाटपाड़ा गांव के समीप सोमवार की रात जुआ में हारने के बाद एक पिता हत्यारा बन गया. उसने पहले अपनी पत्नी से पैसे मांगे, पत्नी के विरोध करने पर चार साल की अपनी बेटी को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया, वहीं पत्नी को भी जला कर मारने का प्रयास किया. इस घटना में बच्ची की मौत हो गयी.
जबकि पत्नी की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार बीती रात आतापुर निवासी विपिन साहा जुआ में 30 हजार रुपये हार गया. इसके बाद करीब रात को 10 बजे पैसे लाने घर पहुंचा था. घर में उसकी पत्नी कल्पना देवी ने इसका विरोध किया, जिससे गुस्से में आकर विपिन साहा ने अपनी चार साल की बेटी प्रिया कुमारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. पत्नी पर भी आग लगाया, पत्नी किसी तरह घर से निकल कर बदन में लगी आग बुझायी और हल्ला मचाने लगी. इसी बीच बच्ची बुरी तरह से झुलस गयी. इतना ही नहीं विपिन ने जलती हुई बेटी को घर के बाहर बगीचे में फेंक दिया. इस क्रम में विपिन भी झुलस गया.
भागलपुर ले जाने के क्रम में बच्ची ने तोड़ा दम : स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्ची व उसके माता-पिता को इलाज के लिए बरहरवा सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम में बच्ची ने दम तोड़ दिया. वहीं बुरी तरह झुलसी पत्नी कल्पना देवी और विपिन साहा का भी अस्पताल में इलाज हो रहा है. घटना की सूचना पाकर राधानगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों को घंटों करना पड़ा पुलिस का इंतजार : आतापुर गांव में हुए सोमवार की रात हुए घटना की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस घंटों विलंब से पहुंची. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना था कि मंगलवार की अहले सुबह पुलिस को जानकारी दी गयी लेकिन पुलिस दोपहर एक बजे के बाद घटनास्थल पहुंची. इसके पूर्व ग्रामीणों ने पुलिस के घटनास्थल पर ना पहुंचने की शिकायत एसपी से भी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement