कहा, पांच-पांच डिसमिल जमीन का मालिकाना हक देने से मुकर रही सरकार

अब फ्लैट देने की बात कह रही है... साहिबगंज : समदानाला सकरीगली में बन रहे मल्टी मॉडल बंदरगाह के विस्थापितों ने फ्लैट के बदले पांच-पांच डिसमिल जमीन व राशि की मांग की है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर में दो दिन पहले समदा के विस्थापितों को फ्लैट मिलने की खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 5:46 AM

अब फ्लैट देने की बात कह रही है

साहिबगंज : समदानाला सकरीगली में बन रहे मल्टी मॉडल बंदरगाह के विस्थापितों ने फ्लैट के बदले पांच-पांच डिसमिल जमीन व राशि की मांग की है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर में दो दिन पहले समदा के विस्थापितों को फ्लैट मिलने की खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद बंदरगाह परियोजना प्रभावित संघ ने बैठक की. जिसमें जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक विस्थापितों को फ्लैट उपलब्ध कराने की घोषणा पर विस्थापित परिवारों ने दुख जताया. विस्थापितों का कहना है कि वे किसान व खेतीहर लोग हैं. उनका जीवनयापन एक छोटे से फ्लैटनुमा घर में कतई संभव नहीं है. संघ का कहना है कि पूर्व में वार्ता हुई थी कि प्रत्येक परिवार को पांच-पांच डिसमिल जमीन का मालिकाना हक दिया जायेगा. अब सिर्फ फ्लैट देने की बात हो रही थी. यह विस्थापित परिवारो के साथ अन्याय है. संघ ने मांग की कि प्रत्येक विस्थापित परिवार को जमीन और मकान बनाने की राशि जिला प्रशासन दे. बैठक में कैलाश मंडल, सुगेन ठाकुर, रामानंद सिंह, अजय सिंह, कपिलदेव मंडल, सत्यनारायण, चतुरानंद मंडल, दिवाकर यादव, धनराज यादव, छंगल सिंह सहित दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे.