रेलवे ट्रैक पार कर रहा था ट्रेन ने जान ली

बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह बाबा चौक के समीप ओवरब्रिज नहीं रहने से रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक और युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड के रेलवे कॉलोनी,बाजार व आसपास के लोगों ने वर्षो से बाबा चौक के समीप ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है, ताकि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 3:59 AM

बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह बाबा चौक के समीप ओवरब्रिज नहीं रहने से रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक और युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड के रेलवे कॉलोनी,बाजार व आसपास के लोगों ने वर्षो से बाबा चौक के समीप ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है, ताकि इस पार के लोग आसानी से ओवरब्रिज पार कर दूसरी तरफ जाकर ट्रेन पकड़ सकें. लेकिन यह मांग अब तक पूरी नहीं होने से कई लोगों की मौत रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हो गयी.

आबादी वाले इलाके के दूसरी ओर रेलवे स्टेशन रहने के कारण यहां के लोगों को ट्रेन पकडने के लिए दूसरी ओर जाना पड़ता है. रेलवे यार्ड में हमेशा मालगाड़ियों का शंटिग होने से उस पार जाने वाले लोगों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि रेल प्रशासन द्वारा टिकट काउंटर के समीप ओवरब्रिज बनाया गया है, लेकिन बाबा चौक से काफी दूर रहने के कारण लोग रेलवे ट्रैक पार कर ही दूसरी ओर जाकर ट्रेन पकड़ते हैं.

Next Article

Exit mobile version