विकास जायसवाल
Advertisement
बरहरवा : ननबैंकिंग कंपनी में 250 ग्रामीणों के डूबे चार करोड़ रुपये
विकास जायसवाल गांव की गरीब जनता को ननबैकिंग कंपनी रोजवैली ने लगाया चूना बरहरवा : भोले-भाले ग्रामीणों को कुछ साल में पैसे डबल करने की लालच देकर नन बैंकिंग कंपनी रोजवैली ने करीब 250 ग्रामीणों से चार करोड़ जमा कराये. कंपनी व एजेंट के फरार होने के दो वर्ष बाद भी राशि वापस नहीं की […]
गांव की गरीब जनता को ननबैकिंग कंपनी रोजवैली ने लगाया चूना
बरहरवा : भोले-भाले ग्रामीणों को कुछ साल में पैसे डबल करने की लालच देकर नन बैंकिंग कंपनी रोजवैली ने करीब 250 ग्रामीणों से चार करोड़ जमा कराये. कंपनी व एजेंट के फरार होने के दो वर्ष बाद भी राशि वापस नहीं की गयी है.
प्रखंड के आगलोई गांव के एजेंट हाजीकुल अमन पर ग्रामीणों ने पैसे लेकर गबन करने का आरोप लगाते मंगलवार को पंचायत के मुखिया रमजान अली के समक्ष पहुंच कर विरोध जताया.
खाताधारियों का कहना है कि उनके गांव का हाजीकुल अमन कंपनी का एजेंट था. ग्रामीणों को अपने भरोसे में लेकर रुपये जमा कराया. कहा कि हम तो जमींदार घर के हैं. कंपनी भाग भी जायेगी, तो सारा पैसा हम देंगे. अब कंपनी भाग गयी तो रुपये देने से इनकार करने लगा.
कंपनी भाग जाने के दो साल बाद तक हाजीकुल ने कंपनी में पैसा जमा कराया. श्रीकुंड के एक कंप्यूटर दुकानदार से फर्जी रिसीविंग बनवा कर उन्हें थमा दिया. मुखिया रमजान अली के समक्ष पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जब कंपनी के बारे में गंभीरता से पूछताछ की गयी तो हाजीकुल फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement