10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी दिवस पर सोना संताल समाज समिति ने निकाली रैली

बोरियो : विश्व आदिवासी दिवस पर गुरुवार को सोना संताल समाज समिति के बैनर तले हाइवे तीन मुहान मोड़ से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने रैली निकाली. आदिवासी एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए रैली में शामिल लोग सामुदायिक भवन पहुंचे. उसके बाद विचार गोष्ठी हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि […]

बोरियो : विश्व आदिवासी दिवस पर गुरुवार को सोना संताल समाज समिति के बैनर तले हाइवे तीन मुहान मोड़ से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने रैली निकाली. आदिवासी एकता जिंदाबाद का नारा लगाते हुए रैली में शामिल लोग सामुदायिक भवन पहुंचे. उसके बाद विचार गोष्ठी हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी बीडीओ प्रतिमा कुमारी व सोना संताल समाज समिति के अध्यक्ष पकू टुडू ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता रॉबर्ट लकड़ा ने कहा कि राज्य के मूल वासी आदिवासी समुदाय का विकास अधर पर है. सरकार घोषणा करती है,

लेकिन उक्त समुदाय तक कल्याणकारी योजना नहीं पहुंच पाती है. दर्जनों आदिवासी गांवों में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव है. भाजपा की सरकार कई आदिवासी विरोधी बिल पास कर आदिवासी अधिकार का हनन किया है. जल, जंगल व जमीन के लिए आदिवासी समुदाय संघर्ष करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. झामुमो युवा नेता पौलूस मुर्मू ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल, सीएनटी, एसपीटी एक्ट जैसे बिल को लाकर आदिवासियों के अधिकार के साथ खिलवाड़ किया है. राज्य के लोग रोजगार के लिए पलायन करने को विवश हैं. मौके पर वीरेंद्र मुर्मू, सूना हांसदा, जेठा मरांडी, भोजाय सोरेन, टेरेसा बास्की, अनिल मरांडी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें