आदिवासी संस्कृति ही झारखंड की पहचान

साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के नंदन भवन सभागार में गुरुवार को आदिवासी छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने कहा कि आदिवासी संस्कृति ही झारखंड की पहचान. इसे संजो कर रखना हमारा कर्तव्य है. आदिवासी अपने हक के लिए आगे आयें. विश्व आदिवासी दिवस क्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 4:27 AM

साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के नंदन भवन सभागार में गुरुवार को आदिवासी छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने कहा कि आदिवासी संस्कृति ही झारखंड की पहचान. इसे संजो कर रखना हमारा कर्तव्य है. आदिवासी अपने हक के लिए आगे आयें. विश्व आदिवासी दिवस क्यों मनाया जाता है. आत्म मंथन करने की जरूरत है. आज भी बहुल क्षेत्रों में आदिवासी उनके हक नहीं मिल रहा है.

सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. आज भी गांव में न बिजली न सड़क न मकान ही मिल पाया है. आदिवासियों को केवल राजनीतिक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं. वहीं प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव ने कहा कि शिक्षा से ही समाज को बदला जा सकता है. शिक्षा के बिना अपने हक के लिए नहीं लड़ा जा सकता है. आज भी आदिवासियों को शिक्षा की जरूरत है. सिंडिकेट सदस्य डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज आदिवासी समाज में लोगों द्वारा आदिवासी के प्रति जो सोच है. उसे बदलने की जरूरत है. आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य से आदिवासियों के हितों की प्रति एक आत्म चिंतन की जरूरत है.

आदिवासी दिवस पर खास तौर पर आदिवासी समुदाय इस दिन सामाजिक आर्थिक स्थिति पर चिंतन करते हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा 9 अगस्त 1994 को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाने का घोषणा की. इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित व महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य संगीत प्रस्तुत की. कॉलेज परिसर से स्टेशन चौक तक रैली निकाली गयी. मौके पर प्रो डेविड यादव, प्रो नितिन घोष, सामु बास्की, पंकज मड़ैया, छात्र नायक अनिल बेसरा, सचिव प्रशांत सोरेन, जोय किस्कू, जितेंद्र मरांडी, मनोज मरांडी, प्रेम मरांडी, बालिका छात्रावास के मेरी सोरेन, ज्योतिका बेसरा, मेरी हेंब्रम, बबली सोरेन, अर्जना टुडू, प्रीति सीमा टुडू सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version