टेटनस रोगी का होगा सर्वे

डब्ल्यूएचओ की आठ सदस्यीय टीम पहुंची साहिबगंज साहिबगंज : टेटनस की स्थिति का पता लगाने रांची से डब्ल्यूएचओ की आठ सदस्यीय टीम सोमवार को साहिबगंज पहुंची है. टीम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ शामिल हैं. इसमें शामिल पदाधिकारियों ने संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में सर्वे के लिए लगाये गये मेडिकल ऑफिसर, सुपरवाइजर, एएनएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 4:50 AM

डब्ल्यूएचओ की आठ सदस्यीय टीम पहुंची साहिबगंज

साहिबगंज : टेटनस की स्थिति का पता लगाने रांची से डब्ल्यूएचओ की आठ सदस्यीय टीम सोमवार को साहिबगंज पहुंची है. टीम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ शामिल हैं. इसमें शामिल पदाधिकारियों ने संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में सर्वे के लिए लगाये गये मेडिकल ऑफिसर, सुपरवाइजर, एएनएम व सहिया के साथ मैराथन बैठक की.

अध्यक्षता उपनिदेशक चाइल्ड हेसि, रांची डॉ अजीत प्रसाद ने की. मौके पर उन्होंने सभी कर्मियों को टेटनस खोज सर्वे में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. सर्वे करने के प्रावधानों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. सीएस डॉ एके सिंह ने बताया कि प्रथम चरण का सर्वे चार से पांच जून तक चलेगा. कहा कि एक सुपर वाइजर के नेतृत्व में तीन एएनएम क्लस्टर स्तर पर घर-घर जाकर जीवित जन्म शिशु के स्वास्थ्य एवं माता की टेटनस की स्थिति का आंकलन करेंगे. बताया कि प्रथम चरण में यदि जीवित बच्चों में दो से अधिक की मौत हुई तो सर्वे कार्य पुन: दूसरे चरण में चलेगा प्रथम चरण की स्थिति में 158 गांव में सर्वे हो गया.

Next Article

Exit mobile version