ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार तीन युवक घायल
बरहरवा : कोटालपोखर थाना क्षेत्र के बड़ा सोनाकड समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर निवासी साहेबराम मुर्मू (29) मानेल टूडू( 27) व एक अन्य व्यक्ति फुटबॉल मैच खेलकर कोटालपोखर होते हुए सहारपुर जा […]
बरहरवा : कोटालपोखर थाना क्षेत्र के बड़ा सोनाकड समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर निवासी साहेबराम मुर्मू (29) मानेल टूडू( 27) व एक अन्य व्यक्ति फुटबॉल मैच खेलकर कोटालपोखर होते हुए सहारपुर जा रहे थे. इसी दौरान बड़ा सोनाकड समीप ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गये. जिसके बाद ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. जबकि घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.