एनएसयूआइ ने किया धन संग्रह
राजमहल : केरल के बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने धन संग्रह किया. नगर इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष तनवीर राजा के नेतृत्व में धन संग्रह कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहर के नया बाजार स्थित एडीबी बैंक शाखा के पास की दुकानों से की गयी. एनएसयूआइ कार्यकर्ता शहर की दुकानों में […]
राजमहल : केरल के बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने धन संग्रह किया. नगर इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष तनवीर राजा के नेतृत्व में धन संग्रह कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहर के नया बाजार स्थित एडीबी बैंक शाखा के पास की दुकानों से की गयी. एनएसयूआइ कार्यकर्ता शहर की दुकानों में पहुंच कर व्यवसायियों से सहायता राशि की मांग की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ में लगभग 350 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग अब भी बाढ़ में फंसे हैं.
कहा कि रविवार को राजमहल नगर से लगभग 3000 की सहायता राशि जमा हुई है, जो मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर अंकित रॉय, अमित कुमार रॉय, अंशु सेना, आदर्श कुमार, सूरज, राहुल, मोजिवुर रहमान (शेरु), सचिन, आनंद, शुभम, करन, बजरंग, इदरीस, रौशन आदि उपस्थित थे.