केरल आपदा को लेकर संत जोसेफ के छात्रों ने किया धन संग्रह

साहिबगंज : केरल में आये आपदा को देखते हुए संत जोसेफ के छात्रों ने गुरुवार को शहर के चौक बाजार, चैती दुर्गा, पुलिस लाइन, जिरवाबाड़ी क्षेत्र में घूम-घूमकर धन संग्रह किया. कार्यक्रम का संचालन कैप्टन रवि राज, इंद्रजीत साह, अमन भगत, मयंक कुमार के सहयोग से किया गया. केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए ग्रामीण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 4:25 AM

साहिबगंज : केरल में आये आपदा को देखते हुए संत जोसेफ के छात्रों ने गुरुवार को शहर के चौक बाजार, चैती दुर्गा, पुलिस लाइन, जिरवाबाड़ी क्षेत्र में घूम-घूमकर धन संग्रह किया. कार्यक्रम का संचालन कैप्टन रवि राज, इंद्रजीत साह, अमन भगत, मयंक कुमार के सहयोग से किया गया.

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए ग्रामीण कर रहे चंदा : पतना. प्रखंड क्षेत्र के मोहब्बतपुर और दुर्गापुर के ईदगाह पर केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए पूर्व उप प्रमुख जाकिर शेख की अगुआई में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा किया. जाकिर शेख ने बताया कि ईद उल अजहा के अवसर पर दोनों गांव के लोगों ने केरल में आयी भीषण तबाही पर वहां के पीड़ित लोगों के लिए चंदा इकट्ठा किया है. करीब 10 हजार रुपये जमा किये जा चुके हैं जिसे भेजा जा रहा है. इस मौके पर अफजल मिर्जा, हुमायूं शेख, मलिबुल शेख, हमजा शेख, साकिर शेख, सलमान शेख, सिद्दीक शेख व अख्तर सहित कई अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version